स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
Clean Rajsamand
आर के राजकीय चिकित्सालय की एक और पहल, समाज में स्वच्छता एवं रक्त दान के महत्व को बताने और इसकी जागरूकता लाने के लिए अटल रक्त समूह के साथ मिल कर एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें आस पास के जागरूक निवासियो ने बड़ चड के अपना योगदान दिया ।
रैली को श्रीमान नरेंद्र कुमार टेलर, जज, ज़िला विधिक प्राधिकरण और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र जी पालिवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान नर्सिंग छात्राओ ने स्वच्छता संबधी नारे लगाते हुए अपने घर सहित मौहल्ले को साफ रखने का आह्वान किया। इस रैली में चिकित्सालय की हेल्थ मैनेजर ज्योति मीना, नर्सिंग अधीक्षक नंदलाल जी पालिवाल और नरेंद्र प्रकाश महात्मा ने भी भाग लिया ।
आप सब भी इसका इस्सा बने और आज ही अपने आस पास की जगह को स्वच्छ रख इस मुहिम से जुड़े ।
आर के राजकीय अस्पताल दिल से आभार व्यक्त करता है ।
समाज सेवी – शैतान सिंह जी चुंडावत
अटल रक्त समूह , राजसमंद
अध्यक्ष – कुलदीप सिंह गौड़
सचिव – मोहन कुमावत
मीडिया प्रमुख – कालूनाथ कालबेलिया
सदस्य – हितेंद्र सिंह सोलंकी
हमें अपना विडीओ भेजे और हमसे जुड़े । Facebook