Contribution of RK Govt Hospital Rajsamand to the Society
आर. के. राजकीय चिकित्सालय राजसमन्द ने भारतीय सेनिको एवं बेटियों के सम्मान के लिए उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग पर चले नन्हे बच्चो की पलटन का माल्यार्पण एवं उपरना ओढा कर उनका उत्साह वर्धन किया |
आर. के. राजकीय चिकित्सालय राजसमन्द हमेशा से सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से अपना योगदान देता रहा है |